Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

पुलिस भर्ती में आयु सीमा छूट मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, अगली सुनवाई 25 अप्रैल को..

By tvstateagenda.com Apr 18, 2025

पुलिस भर्ती में आयु सीमा छूट मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, अगली सुनवाई 25 अप्रैल को..

 

उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने प्रदेश में चल रही 2000 पदों की पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट को लेकर चल रहे विवाद पर गुरुवार, 17 अप्रैल को सुनवाई की। समय की कमी के चलते कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को निर्धारित की है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि प्रदेश में युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए भर्ती के लिए दो साल की आयु सीमा छूट दी जानी चाहिए। हालांकि अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है और अगली सुनवाई में ही इस पर कोई ठोस फैसला लिया जाएगा। यह मामला उन युवाओं से जुड़ा है जो पिछली भर्तियों के दौरान आयुसीमा से बाहर हो चुके हैं और कोविड काल के कारण भर्ती प्रक्रिया बाधित होने से प्रभावित हुए हैं। कोर्ट के आगामी फैसले से हजारों युवाओं की उम्मीदें जुड़ी हुई हैं।

 

वहीं पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि चयन प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बिना चयन प्रक्रिया का अंतिम परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। बता दें कि पुलिस भर्ती प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर चमोली निवासी रोशन सिंह ने नैनीताल हाईकोर्ट ने याचिका दायर की थी। रोशन सिंह ने अपनी याचिका में बताया था कि पुलिस विभाग में जिला रिजर्व पुलिस, पीएसी और आईआरबी के लिए 20 अक्टूबर 2024 को यूकेएसएसएससी चयन आयोग ने 2000 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है, जिसकी चयन प्रक्रिया वर्तमान में गतिमान है। विज्ञप्ति में 1550 नए पद, जबकि 2021-22 व 2022-23 के 450 रिक्त पदों को शामिल किया गया है।

याचिका में आगे कहा गया कि पूर्व में भर्ती नहीं होने के कारण कई युवाओं की उम्र अधिक हो गई है। लिहाजा उनको भर्ती प्रक्रिया में शामील होने के लिए आयु सीमा में छूट दी जाये। यही नहीं उनका यह भी कहना है कि पुलिस भर्ती के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है, वह 18 से 22 वर्ष है, उसमें भी संसोधन किया जाये। इस मामले में उत्तराखंड बेरोजगार संगठन कई बार सरकार को अपने प्रत्यावेदन दे चुका है। उसके बाद भी उस पर कोई विचार नहीं किया गया। याचिका में कहा गया है कि पुलिस की भर्ती में शामील होने के लिए प्रदेश के नवयुवकों की आयु सीमा 22 साल से बढाकर कम से कम 25 साल की जाय।क्योंकि यह परीक्षा राज्य सरकार साल दर साल नहीं कराती है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *