Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

भूकंप से पहले अलर्ट देगा ‘भूदेव एप’, राज्यभर में लगे 169 सेंसर और 112 सायरन..

भूकंप से पहले अलर्ट देगा ‘भूदेव एप’, राज्यभर में लगे 169 सेंसर और 112 सायरन..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड जैसे भूकंप संवेदनशील राज्य में आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से ‘भूदेव एप’ डाउनलोड करने की अपील की है। यह एप राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) और आईआईटी रुड़की के संयुक्त प्रयास से विकसित किया गया है। शुक्रवार को जारी अपने संदेश में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए हमें भूकंप के प्रति सतर्क और तैयार रहना होगा। भूदेव एप लोगों को समय रहते अलर्ट करेगा और आवश्यक जानकारी भी देगा। इसलिए प्रदेश के सभी नागरिकों को जागरूक और सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने मोबाइल फोन में भू-देव एप डाउनलोड करने अपने परिजनों और परिचितों के मोबाइल फोन में भी इस एप को डाउनलोड करवाने की अपील की है।

सेंसर प्राइमरी तरंगों को डिटेक्ट कर लेंगे
सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का कहना हैं कि भूकंप जैसी आपदा के समय लोगों को समय से चेतावनी देने के लिए 169 सेंसर और 112 सायरन राज्य के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि भूकंप आने पर दो तरह की तरंगें निकलती हैं ,प्राइमरी और सेकेंडरी। ‘भूदेव एप’ इनकी पहचान कर प्राइमरी वेव आने के साथ ही अलर्ट जारी कर देता है, जिससे लोगों को सेकेंडरी यानी ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली तरंगों से पहले सुरक्षित स्थान पर जाने का समय मिल जाता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के संदेश के साथ एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने एप को डाउनलोड करने की अपील की है।

प्राइमरी तरंगें पहले निकलती हैं। जब भूकंप आएगा तो अलग-अलग स्थान पर लगे सेंसर प्राइमरी तरंगों को डिटेक्ट कर लेंगे। यदि 5 से अधिक तीव्रता का भूकंप आएगा तो इन सेंसरों के माध्यम से सीधे भूदेव एप के जरिए मोबाइल फोन में सायरन बज उठेगा। सेकेंडरी तरंगों के आने से 15 से 30 सेकेंड पहले यह चेतावनी मिल जाएगी और लोग सावधानी बरतते हुए अपनी तथा अपने परिजनों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकेंगे। भूदेव एप को प्ले स्टोर तथा एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *