Breaking
Wed. Apr 30th, 2025

उत्तराखंड की हवाई सेवाओं को पंख, सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..

उत्तराखंड की हवाई सेवाओं को पंख, सीएम धामी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। सीएम धामी ने आज दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य में विमानन ढांचे के विस्तार, नए एयर रूट्स और छोटे हवाई अड्डों के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सीएम ने चारधाम यात्रा पर्यटन, आपदा प्रबंधन और सीमावर्ती क्षेत्रों की रणनीतिक आवश्यकता को देखते हुए नए हेलिपैड्स और रीजनल एयर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने की बात कही।

उत्तराखंड की हवाई सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में सीएम धामी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु के बीच हुई मुलाकात अहम रही। बैठक में विशेष रूप से देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट और पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपोर्ट के वॉच आवर्स बढ़ाने पर जोर दिया गया, जिससे वहां उड़ानों की संख्या और समय में लचीलापन सुनिश्चित किया जा सके। सीएम धामी ने पिथौरागढ़ की रणनीतिक और भौगोलिक महत्ता को रेखांकित करते हुए क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) के तहत नैनीसैनी से दिल्ली के लिए 42 से 48 सीटों वाली नियमित विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही उन्होंने पिथौरागढ़ से सटे धारचूला और मुनस्यारी जैसे सीमांत क्षेत्रों को भी हवाई नेटवर्क से जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आपदा प्रबंधन और सीमावर्ती सुरक्षा भी सशक्त होगी।

सीएम ने केंद्रीय मंत्री को दिया चारधाम यात्रा पर आने का निमंत्रण..

बैठक के दौरान जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों में तेजी लाने की बात भी प्रमुखता से उठाई गई। इस अवसर पर सीएम ने केंद्रीय मंत्री को चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड पधारने का निमंत्रण भी दिया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रस्तावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए जल्द ही आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *