Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा..

गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से की पहली पूजा..

 

 

उत्तराखंड: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का श्री गणेश हो गया हैं। यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के दौरान सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मंदिर परिसर पहुंचे और पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं। जिसके बाद से उत्तराखंड में 30 अप्रैल यानी आज से चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है। सीएम धामी ने यमुनोत्री धाम पहुंचकर मां यमुना का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की।

इस वर्ष की चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए व्यापक और योजनाबद्ध रणनीति तैयार की है। यात्रा मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से 15 सुपर जोन, 41 जोन और 217 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ताकि हर क्षेत्र में निगरानी और नियंत्रण बेहतर ढंग से किया जा सके। यात्रा मार्ग पर 624 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं, जो हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेंगे। 9 एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर कैंप करेंगे, ताकि स्थानीय स्तर पर त्वरित निर्णय लिए जा सकें।

इस बार पहली बार 10 कंपनियों की अर्धसैनिक बलों की मांग केंद्र सरकार से की गई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त किया जा सके। यातायात प्रबंधन के लिए पहली बार “प्लान A, B और C” को लागू किया गया है। इसके तहत विभिन्न मार्गों पर भीड़ और अत्यधिक भीड़ होने पर वैकल्पिक मार्गों को चिह्नित किया गया है।सभी वैकल्पिक मार्गों को पहले ही चिह्नित कर अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत क्रियान्वयन हो सके। प्रशासन का दावा है कि इस बार की यात्रा में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिहाज़ से यह सबसे मजबूत व्यवस्था है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और किसी भी सूचना के लिए प्रशासन से संपर्क करें।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *