Breaking
Thu. May 8th, 2025

सीएम धामी का आदेश- राज्य की सुरक्षा बढ़ाने के लिए चारधाम यात्रा और अहम प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी..

सीएम धामी का आदेश- राज्य की सुरक्षा बढ़ाने के लिए चारधाम यात्रा और अहम प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी..

 

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बने मौजूदा हालात को देखते हुए चारधाम यात्रा, राज्य के बड़े प्रतिष्ठानों, बांधों और ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने उच्चाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके। उनका कहना हैं कि शासन, प्रशासन और पुलिस को अलर्ट मोड पर रहकर सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करना होगा। साथ ही सीएम ने ताजा परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगाने का भी निर्णय लिया। अब केवल अपरिहार्य परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को अवकाश दिया जाएगा। यह कदम राज्य की सुरक्षा को सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए उठाया गया है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।

बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल बैठक में भाग लेने के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से लगे सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में विशेष निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य की सीमाओं पर हर प्रकार की गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जाए और सुरक्षा उपायों को और सख्त किया जाए। यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के लिहाज से कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और सुनिश्चित किया कि सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षा के साथ-साथ किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

जिला और तहसील स्तर पर आवश्यक वस्तुओं आपूर्ति बनाएं..
सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला और तहसील स्तर पर खाद्यान्न सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखी जाए। अस्पतालों को आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलर्ट पर रखा जाए। सभी आवश्यक दवाओं का पूर्ण प्रबंध हो।

बचाव व राहत कार्यों के लिए प्रशिक्षण दिया जाए..
उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा दल और स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। लोगों को भी सही सूचनाओं के साथ सतर्क किया जाए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाए कि जन सामान्य के पास हर तरह से सही और प्रमाणित सूचनाएं ही पहुंचे ताकि वो अफवाह से दूर रह सकें। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर लगातार निगरानी रखी जाए।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *