रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा के बीच एक बड़ी राहतभरी खबर सामने आई है। केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बड़ासू के पास आपात स्थिति में सड़क पर लैंड कराया गया।
पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
हेलीकॉप्टर ने जैसे ही बड़ासू हेलीपैड से उड़ान भरी, कुछ मिनट बाद तकनीकी दिक्कत सामने आई। पायलट ने तुरंत निर्णय लेते हुए संकरी सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग की। कोई जनहानि नहीं हुई, और हेलीकॉप्टर को भी बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा।
पायलट समेत सभी 6 यात्री सुरक्षित
हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें पायलट भी शामिल था। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और पास के हेल्थ सेंटर में मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया।
घटना से मचा हड़कंप, फिर मिली राहत
हेलीकॉप्टर की सड़क पर लैंडिंग देख आसपास के लोग और यात्रियों में घबराहट फैल गई, लेकिन जब पता चला कि सभी सुरक्षित हैं, तो लोगों ने राहत की सांस ली। प्रशासन और पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई और स्थिति को कंट्रोल में लिया।

