अब दोपहिया वाहन के ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए 20 किमी दूर झाझरा नहीं जाना पड़ेगा। देहरादून RTO परिसर में ही नया ड्राइविंग ट्रैक बन गया है, जहां 9 जून से टेस्ट शुरू हो रहे हैं।
सिर्फ दोपहिया वालों को राहत
यह सुविधा फिलहाल सिर्फ दोपहिया (बाइक, स्कूटी) चालकों के लिए है। अगर किसी को दोपहिया और चारपहिया दोनों का लाइसेंस चाहिए, तो उसे पहले की तरह झाझरा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च (IDTR) जाना होगा।
झाझरा से छुट्टी, जेब को भी राहत
अब झाझरा जाने की झंझट नहीं होगी और साथ ही ₹118 की अतिरिक्त फीस भी नहीं देनी पड़ेगी, क्योंकि IDTR का सेवा शुल्क नहीं लगेगा।
टेस्ट के लिए हेलमेट जरूरी, सिर्फ एक मौका
ट्रैक पर टेस्ट के दौरान हेलमेट पहनकर आना अनिवार्य है। सिर्फ एक बार मौका मिलेगा – अगर पांव जमीन पर रखा, तो फेल माने जाएंगे।
बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए बड़ी राहत
शहर से दूर झाझरा जाना बुजुर्गों, महिलाओं और 16–18 साल के युवाओं के लिए परेशानी भरा था। अब RTO परिसर में टेस्ट होने से सबको सुविधा मिलेगी।
DL एक्सपायर हुआ तो फिर जाना पड़ेगा झाझरा
अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म हुए 1 साल से ज्यादा हो चुका है, तो दोबारा टेस्ट देने के लिए झाझरा जाना होगा। 1 साल से कम समय बीता है तो RTO में ही नवीनीकरण हो जाएगा और कोई जुर्माना भी नहीं लगेगा।

