Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, पुलिसकर्मियों की शिकायत अब टोल फ्री नंबर पर..

भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, पुलिसकर्मियों की शिकायत अब टोल फ्री नंबर पर..

 

 

उत्तराखंड: कुमाऊं क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार में संलिप्तता और अपराधियों से मिलीभगत को लेकर अब पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। आईजी कुमाऊं रेंज, रिद्धिम अग्रवाल ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका या अनुचित गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इस दिशा में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है, जिस पर आम जनता सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। पुलिस विभाग ने अब टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।जिसके माध्यम से आम जनता अब पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकती है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली एजेंसी में यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी खुद नियमों को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।

प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त और ड्रग्स फ्री बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देशों को अमलीजामा पहनाने की दिशा में कुमाऊं पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने इस संबंध में सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि रेंज स्तर पर SOTF (Special Operations Task Force) का गठन कर दिया गया है। इन टीमों का उद्देश्य नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिसकर्मियों और नशा माफियाओं की मिलीभगत को उजागर करना, कुमाऊं क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और शांति-सुरक्षा को मजबूत बनाना हैं। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि जो भी पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें निलंबन और बर्खास्तगी तक शामिल है। नशा न केवल युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है, बल्कि इससे जुड़ा भ्रष्टाचार पूरे सिस्टम को खोखला कर रहा है। SOTF इसी गंदगी को खत्म करने के लिए बनाई गई है।

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में अवैध नशे के कारोबार, संगठित अपराधों और भ्रष्ट पुलिस नेटवर्क पर शिकंजा कसने के लिए आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि यदि SOTF की कार्रवाई के दौरान कोई पुलिसकर्मी किसी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रेंज स्तर पर एक विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर केवल अवैध ड्रग्स व्यापार, पुलिस की मिलीभगत और गंभीर संगठित अपराधों से जुड़ी सूचनाएं दी जा सकेंगी। सूचना देने वाले नागरिकों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि ड्रग्स की बिक्री और पुलिस की मिलीभगत से हो रहे संगठित अपराधों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जांच में यह भी पाया गया है कि कई बार स्थानीय पुलिस शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेती और सिर्फ खानापूर्ति करती है। यह रवैया पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आईजी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्भीक होकर सूचना दें। एसओटीएफ टीम पूरी गंभीरता से मामलों की जांच करेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम अपराधी हो या वर्दीधारी।

कुमाऊं परिक्षेत्र में बढ़ते अवैध ड्रग्स के कारोबार, संगठित अपराधों और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता को लेकर अब आईजी कुमाऊं रेंज रिद्धिम अग्रवाल ने बेहद सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि जांच के दौरान यह सामने आता है कि किसी भी स्तर पर पुलिस की मिलीभगत या भ्रष्ट आचरण पाया गया, तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजी रिद्धिम अग्रवाल का कहना हैं कि हम कानून के रक्षक हैं, और अगर कोई वर्दी पहनकर अपराधियों का साथ देता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। ड्रग्स और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। अवैध गतिविधियों से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए कुमाऊं रेंज स्तर पर एक विशेष हेल्पलाइन नंबर – 9411110057 जारी किया गया है। इस नंबर पर आम नागरिक अवैध ड्रग्स कारोबार, पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत और संगठित अपराधों की जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग निर्भय होकर शिकायत कर सकें।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *