Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

ओलंपिक दिवस पर सम्मान का स्वर्ण पल, सीएम धामी ने मेडल विजेताओं को किया सम्मानित..

By tvstateagenda.com Jun 23, 2025

ओलंपिक दिवस पर सम्मान का स्वर्ण पल, सीएम धामी ने मेडल विजेताओं को किया सम्मानित..

 

उत्तराखंड: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित मल्टीपरपज हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल प्रेमी और अधिकारी उपस्थित रहे। सीएम ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड अब अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की मेज़बानी भी करने लगा है, जो राज्य की खेल संरचना और माहौल में आई मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश को खेल लिगेसी प्लान के तहत 23 नई स्पोर्ट्स अकादमियां मिलेंगी, जिससे उभरते खिलाड़ियों को प्रशिक्षण और संसाधनों की नई सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के कार्यकाल में दोनों ओलंपिक खेलों (टोक्यो और पेरिस से पहले) में भारत की भागीदारी और प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है। प्रतिभागी खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा हुआ है, जो खेलों के प्रति बढ़ती जागरूकता और सरकार के समर्थन का परिणाम है।

खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत आरक्षण, पदक जीतने पर आउट ऑफ टर्न जॉब और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के जरिए खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करने का काम किया है। रेखा आर्या ने कहा कि देवभूमि को खेल भूमि बनाने का सपना तब साकार हो सकता है जब हम ऐसी खेल संस्कृति विकसित करें कि यहां हर घर से एक खिलाड़ी पैदा हो।

सीएम ने सभी प्रतिभागियों को दिलाई ओलंपिक दिवस की शपथ..

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वर्ष 2036 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें यह संकल्प लेना होगा कि 2036 ओलंपिक में उत्तराखंड से अधिक से अधिक एथलीट शामिल हों। इसके लिए अभी से पूरी तैयारी शुरू करनी होगी। खिलाड़ियों की खोज, प्रशिक्षण, और संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों को ओलंपिक दिवस की शपथ दिलाई। शपथ में खेल भावना, समर्पण और उत्कृष्टता के मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया गया। यह संदेश केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर स्थापित करने का रोडमैप भी है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *