Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को मिली रफ्तार, पहले कुलपति की नियुक्ति..

उत्तराखंड में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना को मिली रफ्तार, पहले कुलपति की नियुक्ति..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को लेकर राज्य सरकार ने एक अहम कदम उठाते हुए विश्वविद्यालय के पहले कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक की नियुक्ति कर दी है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार विशेष प्रमुख सचिव खेल, अमित सिन्हा को विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और जब तक स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं हो जाती, वे कार्यभार संभालेंगे। इसके साथ ही आशीष चौहान, जो वर्तमान में राज्य के खेल निदेशक हैं, को विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। जबकि वीएन पांडे, जो कि खेल निदेशालय में वित्त अधिकारी हैं, को वित्त नियंत्रक का जिम्मा सौंपा गया है। शासन ने स्पष्ट किया है कि ये सभी नियुक्तियां स्थायी पदाधिकारियों के चयन अथवा अधिकतम एक वर्ष की अवधि तक के लिए प्रभावी होंगी। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का उद्देश्य उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और खेल शिक्षा को संस्थागत रूप देना है।

खेल मंत्री रेखा आर्या का कहना हैं कि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने और इसकी गतिविधियों को प्रारंभिक चरण में सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से ये नियुक्तियां की गई हैं। मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि तीनों अधिकारी मिलकर विश्वविद्यालय की आधारभूत गतिविधियों और विकास कार्यों की नींव रखेंगे। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि 29 अगस्त 2025, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का औपचारिक शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना से प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रशिक्षण, शिक्षा और प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है, जो राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर नई पहचान दिला सकता है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *