Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

कोटद्वार-नजीबाबाद रेल मार्ग ठप, जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें रद्द..

By tvstateagenda.com Aug 4, 2025

कोटद्वार-नजीबाबाद रेल मार्ग ठप, जनशताब्दी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें रद्द..

 

 

उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते कोटद्वार से नजीबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर पानी भर गया है, जिससे इस रूट पर रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हो गई है। ट्रैक पर लगभग छह इंच तक पानी भर जाने के कारण तकनीकी खामी आ गई है, जिससे रेलवे प्रशासन को एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार कोटद्वार से चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों के साथ दिल्ली से कोटद्वार आने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है। ट्रैक की स्थिति बिगड़ने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे विभाग की ओर से राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन बारिश लगातार जारी रहने से बहाली में समय लग सकता है।रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी यात्रा से पहले संबंधित स्टेशन या रेलवे की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर लें। स्थानीय प्रशासन भी रेलवे मार्ग की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

नजीबाबाद-कोटद्वार रेल मार्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरने और ट्रैक के कुछ हिस्सों में तकनीकी गड़बड़ी के चलते रेल संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। रेलवे की गैंग ट्रैक सुधार कार्य में जुटी हुई है, जबकि तकनीकी कर्मचारी रेल लाइन और विद्युत व्यवस्था की पेट्रोलिंग कर रहे हैं।नजीबाबाद यार्ड में सिग्नल प्रणाली पूरी तरह ठप हो चुकी है। जिसके कारण कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी हुई हैं। सिग्नल न मिलने की स्थिति में ट्रेनों को मेनुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दृश्यता शून्य होने और लगातार वर्षा के कारण सड़क मार्ग भी प्रभावित हुआ है। कांवड़ यात्रा के चलते रूट डायवर्जन लागू है, जिससे नहर मार्ग पर भारी वाहन जैसे ट्रक फंसे हुए हैं। बसों का संचालन भी बाधित हो गया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ रही है। रेलवे प्रशासन और स्थानीय अधिकारी स्थिति को सामान्य करने में जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार बारिश और दृश्यता में कमी के चलते राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *