Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका, 13-14 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे..

भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका, 13-14 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और लगातार बारिश जनजीवन पर असर डाल रही है। मौसम विभाग ने 12 अगस्त को हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ जलभराव, भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 13 अगस्त को भी मौसम खराब रहने के आसार हैं। लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। वहीं, प्रशासन ने अलर्ट जारी कर राहत एवं बचाव दलों को standby मोड पर रखा है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

चमोली में 14 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल..

मौसम विभाग के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद चमोली जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भारी से भारी बारिश के चलते भूस्खलन, जलभराव और नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि 13 अगस्त को राजधानी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और निचले क्षेत्रों में जलभराव का खतरा बढ़ सकता है। सभी जिलों के डीएम अलर्ट मोड पर हैं और आपदा से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *