Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

उत्तराखंड में 220 मेडिकल ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं..

By tvstateagenda.com Aug 18, 2025

उत्तराखंड में 220 मेडिकल ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं..

 

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में 220 मेडिकल ऑफिसर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह नियुक्तियां उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत की गई हैं। सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन नियुक्तियों से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही, इससे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को तत्काल चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। सीएम ने कहा कि सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने पर है। उन्होंने भरोसा जताया कि नई नियुक्तियां चिकित्सा कर्मियों की कार्यक्षमता और दक्षता को भी बढ़ावा देंगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में अब तक 11 लाख से अधिक मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा चुकी है। सरकार राज्यभर में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण पर तेज़ी से काम कर रही है। सीएम ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में कार्डियो और न्यूरोलॉजी, जबकि हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित विशेष मेडिकल सुविधाएं शुरू की गई हैं। आपात स्थिति में हेली सेवाओं के माध्यम से भी सुदूर क्षेत्रों में जीवन रक्षक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं। धराली आपदा के दौरान इसकी उपयोगिता सामने आई। सीएम ने कहा कि राज्य में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, स्वास्थ्य केंद्रों का आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और टेलीमेडिसिन सेवाओं के विस्तार से चिकित्सा व्यवस्था को मजबूती मिली है। सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाए, ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उनके जिले में ही उपलब्ध हो सकें।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रविवार को कहा कि हाल ही में नियुक्त किए गए 220 चिकित्सकों में से 4 दिव्यांग कोटे के चिकित्सकों को छोड़कर शेष सभी को दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। इससे राज्य के ग्रामीण और दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में व्यापक सुधार की उम्मीद है। डॉ. रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्द ही और चिकित्सकों, नर्सेज और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती भी करेगा, ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य तंत्र को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में एक बड़े स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत की जाएगी। इसके अंतर्गत 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाएंगे और प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर 25 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *