Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटा शख्स, पुलिस जांच में जुटी..

देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटा शख्स, पुलिस जांच में जुटी..

 

 

उत्तराखंड: राजधानी देहरादून में बीती रात एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह घटना हर्रावाला रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दिनेश कुमार (48) पुत्र चमन लाल निवासी मियांवाला के रूप में हुई है। थाना डोईवाला प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने कहा कि देर रात दिनेश कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने मौके की जांच की और परिजनों को सूचना दी। घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह घटना हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।

घटना की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट महेश चंद कांडपाल ने पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि करीब रात साढ़े बारह बजे एक व्यक्ति अचानक झाड़ियों से निकलकर रेलवे ट्रैक पर आ गया और ट्रेन के नीचे आ गया। टक्कर लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिनेश कुमार (48) पुत्र चमन लाल निवासी मियांवाला के रूप में हुई है। शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया। घटना की सूचना मिलते ही डोईवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक केके लुंठी ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *