Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर गिरेगी गाज, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर गिरेगी गाज, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश..

 

 

उत्तराखंड: प्रदेशभर की सभी तहसीलों में मंगलवार को तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से इसमें प्रतिभाग कर आम जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को हर शिकायत का तत्काल और तय समय सीमा में निस्तारण करने के सख्त निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि तहसील दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान का एक सशक्त मंच है और सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को घर-घर भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो लोग फर्जी कागजात बनवाकर अवैध लाभ उठाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर तुरंत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीएम ने साफ कहा कि शासन-प्रशासन का प्राथमिक लक्ष्य जनता की समस्याओं का निस्तारण है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम धामी ने तहसील दिवस पर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन की शिकायतों और समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय या शासन स्तर तक भटकना न पड़े। सीएम धामी ने जोर देते हुए कहा कि तहसील दिवस को सौ फीसदी प्रभावी बनाने के लिए सभी अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और जिन शिकायतों का तुरंत समाधान संभव नहीं है, उनका नियमित फॉलोअप सुनिश्चित होना चाहिए। सीएम ने अधिकारियों को आगाह किया कि तहसील दिवस को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि यह आमजन से सीधा संवाद और उनकी समस्याओं के समाधान का सबसे महत्वपूर्ण मंच है। इसलिए हर अधिकारी को इसे गंभीरता से लेते हुए अपनी जवाबदेही तय करनी होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *