Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

बरसात के बाद केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार..

बरसात के बाद केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, दूसरे चरण की यात्रा ने पकड़ी रफ्तार..

अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके दर्शन..

 

 

उत्तराखंड: बरसात के मौसम के समाप्त होते ही केदारनाथ धाम में एक बार फिर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। दूसरे चरण की तीर्थयात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। इन दिनों प्रतिदिन 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री भगवान केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 17 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र धाम में पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। अधिकतर तीर्थयात्री समूहों और जत्थों के साथ यात्रा पर पहुंच रहे हैं, जिससे धाम और आसपास के क्षेत्रों में लगातार रौनक बनी हुई है। बरसात के दौरान जहां यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई थी और रोजाना केवल करीब 5 हजार श्रद्धालु ही दर्शनों के लिए पहुंच पा रहे थे, वहीं अब मौसम खुलने के साथ यात्रा ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। इन दिनों धाम में मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे श्रद्धालु न केवल बाबा केदारनाथ के दर्शन का लाभ उठा रहे हैं, बल्कि हिमालय की गोद में बसे इस पवित्र स्थल की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद ले रहे हैं।प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों के अनुसार अक्टूबर माह में यात्रा के चरम पर पहुंचने की संभावना है। मौसम अनुकूल रहने पर यह संख्या और बढ़ सकती है।

बीते अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि से जहां यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई थी, वहीं अब मौसम के सामान्य होने के बाद धाम में श्रद्धालुओं की भारी आमद शुरू हो गई है। अगस्त में लगातार हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गौरीकुंड हाईवे सहित आस्था पथ को कई स्थानों पर नुकसान पहुंचा था। भूधंसाव और मलबा गिरने की घटनाओं के चलते प्रशासन को कुछ दिनों के लिए यात्रा स्थगित भी करनी पड़ी थी। अब हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं और तीर्थयात्रा का दूसरा चरण तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 17,12,613 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं। यह संख्या इस साल यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं के गहरे उत्साह और विश्वास को दर्शाती है। बता दे कि बरसात के बाद अब केदारनाथ में तीर्थयात्रा फिर से रफ्तार पकड़ रही है। श्रद्धालु जत्थों के साथ पहुंच रहे हैं और धाम में रौनक लौट आई है। बरसात खत्म होने के बाद केदारनाथ के आसपास की पहाड़ियों की तलहटी में हरी बुग्याली घास उग आई है, जिससे धाम का सौंदर्य और भी निखर गया है। इन दिनों धाम में मौसम सुहावना बना हुआ है। हिमालय की शांत वादियों, नीले आसमान और हरियाली के बीच श्रद्धालु न केवल बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं बल्कि प्राकृतिक सौंदर्य का भरपूर आनंद भी ले रहे हैं।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *