हरिद्वार में कृषि को नई उड़ान, सीएम धामी ने किया मशरूम ग्राम का शुभारंभ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के बुग्गावाला क्षेत्र के नौकरग्रांट में मशरूम ग्राम का उद्घाटन कर प्रदेश में कृषि और उद्यान क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की। इस अवसर पर करीब पांच बीघा भूमि पर स्थापित मशरूम प्लांट की शुरुआत की गई, जिससे स्थानीय किसानों और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार खेती और उद्यान को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार का लक्ष्य है कि परंपरागत खेती के साथ-साथ मूल्यवर्धित कृषि गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित हों। सीएम ने कहा कि मशरूम उत्पादन कम लागत में अधिक लाभ देने वाला व्यवसाय है और इससे स्वरोजगार को मजबूती मिलेगी।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए किसानों को प्रशिक्षण, बाजार और वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मशरूम ग्राम जैसी योजनाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएंगी। उन्होंने स्थानीय युवाओं से ऐसे नवाचारों से जुड़ने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री गणेश जोशी, स्थानीय विधायक प्रदीप बतरा और रवि बहादुर भी मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने इस पहल को क्षेत्र के किसानों और उद्यमियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने सीएम द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मशरूम ग्राम की स्थापना से क्षेत्र में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि किसानों को पारंपरिक खेती के साथ अतिरिक्त आय का साधन भी मिलेगा। सरकार की इस पहल को आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा में एक और ठोस कदम माना जा रहा है।

