Breaking
Fri. Jan 23rd, 2026

देहरादून में महिला उद्यमिता को उड़ान, उड़ान फेस्ट में 8 इंस्पायरिंग महिलाएं सम्मानित..

देहरादून में महिला उद्यमिता को उड़ान, उड़ान फेस्ट में 8 इंस्पायरिंग महिलाएं सम्मानित..

 

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में महिला उद्यमिता को नई उड़ान देने वाला उत्तराखंड वर्चुअल बाजार का वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ भव्य रूप से शुरू हो गया है। महिला उद्यमियों के सबसे बड़े समूह के रूप में पहचाने जाने वाले उत्तराखंड वर्चुअल बाजार के इस महोत्सव में न केवल उद्यमिता से जुड़ी महिलाओं को, बल्कि विभिन्न अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को भी एक मंच पर लाकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। कोविड-19 महामारी के कठिन दौर में कुछ महिला उद्यमियों द्वारा शुरू किया गया वर्चुअल बाजार आज एक सशक्त मंच का रूप ले चुका है। वर्तमान में यह नेटवर्क करीब 300 महिला उद्यमियों का समूह बन चुका है, जो अपने इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगभग तीन हजार महिलाओं को रोजगार से जोड़ रहा है। घर बैठे रोजगार, हस्तशिल्प, खानपान, फैशन, ब्यूटी, स्टार्टअप और अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है।

उत्तराखंड वर्चुअल बाजार के वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ की शुरुआत देहरादून के लीची बाग में की गई। यहां आयोजित एग्जीबिशन में 75 से अधिक महिला उद्यमियों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें स्थानीय उत्पाद, हस्तनिर्मित वस्तुएं, फैशन, होम डेकोर, फूड प्रोडक्ट्स और अन्य नवाचारों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके साथ ही कई महिला उद्यमियों द्वारा वर्कशॉप्स का भी आयोजन किया जा रहा है, जहां वे अपने अनुभव साझा कर रही हैं और नई महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित कर रही हैं। आयोजकों का कहना है कि उड़ान महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं को केवल व्यवसाय का मंच देना ही नहीं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास, नेटवर्किंग और सीखने का अवसर भी प्रदान करना है। इस तरह के आयोजन महिलाओं को एक-दूसरे से जोड़ने और सामूहिक रूप से आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। महिला उद्यमियों और आगंतुकों में महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों का मानना है कि ऐसे आयोजन उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार को मजबूती देने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

विशुद्ध रूप से उत्तराखंड की पहचान के साथ आगे बढ़ रहा उत्तराखंड वर्चुअल बाजार आज महिला स्वरोजगार, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी आंदोलन के क्षेत्र में एक सशक्त मंच बनकर उभर रहा है। करीब 300 से अधिक महिला उद्यमियों से जुड़े इस वर्चुअल बाजार में महिला उद्यमी, कारीगर बहनें, कलाकार, स्टार्टअप से जुड़ी महिलाएं और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह मंच महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दिलाने का कार्य कर रहा है। उत्तराखंड वर्चुअल बाजार के वार्षिक महोत्सव ‘उड़ान’ के शुभारंभ अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली करीब आठ विशिष्ट महिलाओं को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने बताया कि इन महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में न केवल उपलब्धियां हासिल की हैं, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हैं।

सम्मानित की गई महिलाओं में राजनीतिक क्षेत्र से सविता कपूर, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली मरीन बाथ, मीडिया और युवाओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले आरजे रजत शक्ति, सामाजिक सरोकारों के लिए सक्रिय प्रतिकार प्रिया बहल, साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाली लेखिका बिजॉया साबियान, परफॉर्मिंग आर्ट और लिटरेचर आर्ट में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली ऊषा, युवा महिला उद्यमी शुभा तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही ज्ञानांदा बालिका स्कूल की संस्थापक प्रिंसिपल मीनाक्षी शामिल रहीं। आयोजकों का कहना है कि उड़ान महोत्सव का उद्देश्य महिलाओं को केवल एक मंच पर लाना ही नहीं, बल्कि उन्हें एक-दूसरे से सीखने, आगे बढ़ने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। वर्चुअल बाजार के माध्यम से महिलाएं अपने उत्पादों और सेवाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत कर रही हैं, जिससे उन्हें व्यापक बाजार और नए अवसर मिल रहे हैं। महिला उद्यमियों का मानना है कि इस तरह के आयोजन महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं। उत्तराखंड वर्चुअल बाजार आज न केवल एक व्यावसायिक मंच है, बल्कि यह महिलाओं की सामूहिक शक्ति, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बनता जा रहा है।

उत्तराखंड वर्चुअल बाजार की फाइंडिंग टीम मेंबर और हैप्पी होम्स क्यूरेटेड होम्स डेकोर ज्योति सिंह राठौड़ ने कहा कि उनके वार्षिक उड़ान फेस्ट का सातवां एडिशन है। उन्होंने कहा कि उड़ान फेस्ट उद्घाटन के मौके पर इंस्पायरिंग वूमेन, सब्सटेंड ऑफ उत्तराखंड नाम से महिला सम्मान समारोह आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से केवल उद्यमी महिलाओं को ही नहीं बल्कि देहरादून शहर के आसपास और निम्न तबके से जुड़ी हथकरघा और हैंडलूम में काम करने वाली महिलाओं को भी लाभ मिलता है। उन्हें भी बाजार उपलब्ध कराया जाता है।

 

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *