आरक्षी भर्ती को मिली रफ्तार, UKSSSC ने जारी की संयुक्त मेरिट सूची..
उत्तराखंड: उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय से खाली चल रहे आरक्षी पदों पर भर्ती का इंतज़ार अब लगभग खत्म होने वाला है। कई चरणों और कानूनी अड़चनों के बाद भर्ती प्रक्रिया अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी कर दी है। इसके साथ ही अभिलेखों के सत्यापन की तिथि भी घोषित कर दी गई है, जिसके बाद अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।
इस भर्ती के माध्यम से राज्य पुलिस बल को लगभग 2000 नए आरक्षी मिलने जा रहे हैं, जिससे लंबे समय से महसूस की जा रही स्टाफ की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। आयोग द्वारा जारी की गई संयुक्त सूची में कुल 2545 अभ्यर्थियों के नाम शामिल किए गए हैं। नियुक्तियों की संख्या 2000 होने के बावजूद अतिरिक्त अभ्यर्थियों को इसलिए सूची में रखा गया है, ताकि दस्तावेज़ जांच के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी अयोग्य पाया जाता है, तो रिक्त पदों को भरा जा सके। आयोग ने सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2026 को अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ आयोग कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इस दिन अभिलेखों की गहन जांच की जाएगी। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही रिक्त पदों के अनुरूप अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी, जिसे भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण माना जाएगा।
गौरतलब है कि आरक्षी भर्ती के लिए आयोग ने 30 अक्टूबर 2024 को विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद 24 फरवरी 2025 से 4 अप्रैल 2025 तक राज्यभर के 17 परीक्षा केंद्रों पर शारीरिक माप-जोख और दक्षता परीक्षा आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 3 अगस्त 2025 को संपन्न कराई गई। हालांकि परीक्षा के बाद यह भर्ती प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन हो गई, जिसके चलते चयन प्रक्रिया लंबे समय तक रुकी रही। करीब चार महीने तक चली कानूनी प्रक्रिया के बाद 19 दिसंबर 2025 को न्यायालय से भर्ती को हरी झंडी मिली। इसके तुरंत बाद आयोग ने तेजी दिखाते हुए संयुक्त श्रेष्ठता सूची जारी कर दी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि दस्तावेज़ सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही अंतिम चयन सूची जारी कर दी जाएगी और नए आरक्षी जल्द ही उत्तराखंड पुलिस का हिस्सा बनेंगे।

