तबादलों का इंतजार लंबा, CSB की बैठक टलने से IFS अधिकारियों की तैनाती अटकी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों की नई तैनाती को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। सिविल सर्विस बोर्ड (CSB) की बैठक का समय तय होने के बावजूद अपरिहार्य कारणों से बैठक आयोजित नहीं हो पाई, जिससे अधिकारियों की पोस्टिंग और तबादलों पर निर्णय टल गया है। इसके चलते वन विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित तैनातियों के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार सचिवालय में शुक्रवार शाम 5:30 बजे प्रस्तावित CSB बैठक नहीं हो सकी। आधिकारिक तौर पर इसे अपरिहार्य कारण बताया गया, हालांकि माना जा रहा है कि आवश्यक तैयारी और होमवर्क पूरा न होने के कारण बैठक को टालना पड़ा।
इस बीच वन विभाग में अधिकारियों की भारी कमी बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि कई महत्वपूर्ण पदों पर नियमित अधिकारी तैनात नहीं हैं और अनेक अफसर दो-दो से लेकर चार-चार पदों का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। यह स्थिति केवल फील्ड स्तर पर ही नहीं, बल्कि वन मुख्यालय में भी देखने को मिल रही है। PCCF वाइल्डलाइफ, CAMPA, वन पंचायत, प्रशासन जैसे अहम पद फिलहाल दोहरे चार्ज पर संचालित हो रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (MoEFCC) ने उत्तराखंड को 2024 बैच के पांच IFS अधिकारी अलॉट किए हैं। इससे प्रदेश में IFS अधिकारियों की कमी कुछ हद तक दूर होने की उम्मीद है। इन अधिकारियों ने इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट एकेडमी, देहरादून से फेस-वन की प्रोफेशनल ट्रेनिंग पूरी कर ली है और अब चार महीने की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग के लिए भेजे गए हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद ये अधिकारी उत्तराखंड में सेवाएं देंगे उत्तराखंड कैडर पाने वाले अधिकारियों में डिनो पुरुषोत्तम, गौरव वर्मा, शिरीन संजय पंडित, विनीत कुमार और यश डोबाल शामिल हैं।
इधर विभाग में हाल ही में कई अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है। 2008 बैच के साकेत बडोला, जो वर्तमान में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक हैं, को CF से CCF पद पर पदोन्नत किया गया है। वे पहले से ही पश्चिमी सर्कल की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं 2004 बैच के टी.आर. बीजू लाल के प्रमोशन पर विचार हुआ, लेकिन तकनीकी कारणों से फिलहाल उन्हें CCF पद पर पदोन्नति नहीं मिल सकी। इसके साथ ही IFS अधिकारी कल्याणी और चंद्रशेखर जोशी को भी CF रैंक पर प्रमोशन मिला है, जिससे वे अब पूर्ण रूप से CF पद पर कार्य करेंगे। 2017 बैच के पांच अधिकारियों महातिम यादव, कुंदन कुमार, दीपक सिंह, आशुतोष सिंह और पुनीत तोमर को आवश्यक सेवा अवधि पूरी होने के बाद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड (JAG) में पदोन्नति का लाभ दिया गया है। साथ ही 2022 बैच के तीन IFS अधिकारियों आकाश गंगवार, तरुण एस और राहुल मिश्रा को सीनियर टाइम स्केल के तहत 5400 से 6600 ग्रेड पे में प्रमोट किया गया है। कुल मिलाकर जहां एक ओर नई तैनातियों पर फैसला CSB बैठक के अभाव में अटका हुआ है, वहीं दूसरी ओर नए कैडर आवंटन और प्रमोशन से विभाग को कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

