परीक्षा पे चर्चा को लेकर बड़ा आदेश, प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए परीक्षा पे चर्चा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में अपर निदेशकों और सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों (सीईओ) को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि प्रत्येक जिले में यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर पंजीकृत हों। इसके साथ ही स्कूल स्तर पर विशेष अभियान चलाकर अभिभावकों का पंजीकरण भी कराया जाए, ताकि कार्यक्रम में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके। निर्देशों के अनुसार सभी जिलों को छात्र, शिक्षक और अभिभावक तीनों श्रेणियों में निर्धारित लक्ष्य का कम से कम 60 प्रतिशत से अधिक पंजीकरण हर हाल में पूरा करना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह लक्ष्य किसी भी परिस्थिति में पूरा किया जाना अनिवार्य है।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि पंजीकरण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर नियमित निगरानी और समीक्षा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग का मानना है कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से छात्रों को परीक्षा संबंधी तनाव से निपटने, बेहतर तैयारी और सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद मिलती है। वहीं, शिक्षकों और अभिभावकों की भागीदारी से यह अभियान और अधिक प्रभावी बनता है। विभाग ने सभी जिलों से अपेक्षा जताई है कि वे समयबद्ध तरीके से पंजीकरण लक्ष्य को पूरा कर रिपोर्ट उच्च कार्यालय को भेजें, ताकि प्रदेश स्तर पर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जा सके।

