उत्तराखंड में प्री-बोर्ड एग्जाम की तैयारी तेज, इस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं..
उत्तराखंड: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित होते ही नैनीताल जनपद में तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। जिले में प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर औपचारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी जीआर जायसवाल की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि विद्यालय स्तर पर ही प्रश्न पत्रों का निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा जैसा माहौल मिल सके।
जारी निर्देशों के अनुसार नैनीताल जिले के मैदानी क्षेत्रों में स्थित उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में जनवरी माह के तीसरे और चौथे सप्ताह के दौरान प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालयों में मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए फरवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्री-बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें विशेष मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल स्तर पर अतिरिक्त कक्षाएं, विषयवार अभ्यास और शंका समाधान सत्र आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से पहले अपनी कमियों को दूर कर सकें।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पिछले वर्षों के बोर्ड प्रश्न पत्रों से नियमित अभ्यास कराने पर विशेष जोर दिया है। उनका मानना है कि पुराने प्रश्न पत्रों के अभ्यास से छात्रों को परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से छात्रों को वास्तविक बोर्ड परीक्षा के लिए मानसिक और शैक्षणिक रूप से पूरी तरह तैयार किया जा सके, जिससे जिले का परीक्षा परिणाम बेहतर हो सके।

